धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
हमीरपुर से गद्यारी करके हमीरपुर की जनता को बेवकूफ समझने वाले लोग आखिर इतनी बेशर्मी कैसे दिखा रहे हैं । जो लोगों को अपने स्वागत के लिए बुला रहे हैं। यह बात कांग्रेस से पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमन भारती शर्मा ने संयुक्त ब्यान में कही। इन कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जो लोग हाथ के निशान पर चुने गए थे, जिनकों भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी टिकट देने के काबिल नहीं समझा, वे आज कुछ बनने के बाद अपनी पार्टी और अपने वोटरों की पीठ में छुरा घोंप कर भाजपा में शामिल हो गए। इन नेताओं की बेशर्मी देखिए, ये लोग जनता को मूर्ख समझते हैं, इनकों लगता है कि पैसे के दम पर ही ये लोग चुनाव जीत जाएंगे। हमीरपुर के विकास के विरोधी इन लोगों ने अपने हितों के लिए आम जनता की भावनाओं को कुचल दिया और अपने हितों को सर्वाेपरी रखा।
आज ये नए-नए भाजपाई बने नेता अपना स्वागत इस तरह से करवा रहे हैं जैसे कोई जंग जीतकर आए हों। ईमान बेचने को त्याग नहीं कहते, पीठ में छुरा घोंपने को संघर्ष नहीं कहते। कुलदीप पठानिया और सुमन ने कहा कि हिमाचल की जनता समझ चुकी है कि प्रदेश में कितना बडा षडयंत्र इन लोगों के द्वारा रचा गया था। हमीरपुर की आम जनता इनको माफ नहीं करेगी हमीरपुर की जनता मुख्यमंत्री के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ी है और भाजपा के खुद कार्यकर्ता जो इतने सालोें से इन लोगों के साथ लडाई लड रहे थे, इन लोगों का साथ नहीं देंगे। इसलिए इन नेताओं में अगर जरा सा भी ईमान बचा है तो स्वयं ही चुनाव मैदान से हट जाएं।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh