धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जोल पलाही के नवनिर्वाचित प्रधान कृष्ण कुमार ने जिला परिषद सदस्य कैप्टन रंजीत राणा की अगुवाई में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से उनके निवास स्थान समीरपुर में पहुंचकर शिष्टाचार भेंट करके उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर भाजपा मंडल के अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा सहित गणमान्य लोक उपस्थित रहे। जिला भाजपा सचिव विनोद ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि कृष्ण कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी सुभाष चौधरी को करीब 82 मतों से पराजित किया है। कृष्ण कुमार जिस पंचायत से प्रधान निर्वाचित हुए हैं उसे पंचायत में पहले उनके बड़े भाई विधि चंद प्रधान हुआ करते थे लेकिन उनका अकस्मात निधन हो गया जिसके बाद पंचायत में उप चुनाव करवाया गया।
कृष्ण कुमार की जीत भारतीय जनता पार्टी की जीत है। विनोद ठाकुर कहा कि इलाके की जनता ने भाजपा के प्रत्याशी को जीत दिलवा कर यह बात साफ कर दी है कि कांग्रेस की झूठी गारंटीयो से हर कोई परेशान है। यही कारण है कि अब लोग इस सरकार से तंग आ चुके हैं। यहां पहुंचे नवनिर्वाचित पंचायत प्रधान का अपने निवास स्थान पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने जहां स्वागत किया। वहीं उनकी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने जिला परिषद सदस्य कैप्टन रणजीत राणा , मंडल के अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा सहित तमाम पदाधिकारीयो को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी मेहनत का ही यह प्रयास है कि भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रधान विजय घोषित हुआ है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh