नगर परिषद में नए कार्यकरी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने संभाला कार्यभार 

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

 

नगर परिषद कार्यालय हमीरपुर में नए कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने कार्यभार संभाल लिया है । इससे पूर्व नगर परिषद कार्यालय में संजय कुमार बतौर कार्यकारी अधिकारी सेवाएं दे रहे थे । अजमेर सिंह ठाकुर ग्राम पंचायत अणु कला के रहने वाले हैं । उन्होंने कहा कि शहर में सुचारू रूप से प्रत्येक विकासात्मक कार्य करवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी ताकि लोगों को सभी सुविधाओं का लाभ मिल सके। इस दौरान नगर परिषद हमीरपुर के सभी वार्ड के पार्षदों मनोनीत पार्षदों ने अजमेर सिंह ठाकुर को हमीरपुर का कार्यभार संभालने पर बधाई व शुभकामनाएं दी।

 

नगर परिषद हमीरपुर कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर शहर में अतिक्रमण व साफ सफाई की व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए सभी मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर परिषद का कार्यभार संभालने के बाद नगर परिषद को किस तरह से सुंदर व व्यवस्थित करना है उसको लेकर सभी पार्षद व नगर परिषद एक होकर काम करेगी ताकि नगर परिषद हमीरपुर को एक मॉडल की तरह तैयार किया जा सके।

 

उन्होंने बताया कि हमीरपुर शहर में मुख्यता पांच चुनौतियां देखने को मिलती है। जिसमें साफ़ सफाई, सॉलिड वेस्ट, सीवरेज, स्ट्रीट  लाइट और रेहड़ी फेहड़ी है। इन पांच चुनौतियों को लेकर काम करने की आवश्यकता है और यह सभी काम मिल जुलकर किए जाएंगे।

 

आपको बता दें कि इससे पहले ईओ अजमेर सिंह ठाकुर सुजानपुर नगर परिषद में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh