वीरगति को प्राप्त हुए वीरों की आत्मा को तर्पण देने हेतू मां बगलामुखी महायज्ञ आरम्भ हुआ: यति सत्यदेवानंद सरस्वती महाराज

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

हमीरपुर के गांव राजपूत टिक्कर गांव के सिद्ध पीठ मां कालका माता मन्दिर में अखिल भारतीय सन्त परिषद् के तत्वाधान में मां कालका के समस्त परिवार के द्वारा शारदीय नवरात्रि पर्व पर 9 दिवसीय मां बगलामुखी महायज्ञ आज से आरम्भ हुआ। इस महायज्ञ के मां कालका मन्दिर कमेटी के प्रधान कैप्टन जसवंत बन्याल मुख्य यजमान बने। 23 अक्टूबर 2023 को इसकी पूर्णाहुति होगी तथा 24 अक्टूबर 2023 को शस्त्र पूजन तथा रावण दहन होगा। यह जानकारी देते हुए यज्ञ आचार्य यति सत्यदेवानंद सरस्वती महाराज शिष्य महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी महाराज ने बताया कि मां के नवरात्रि पर्व का बहुत महत्त्व है नवरात्रि में मां की साधना का अच्छा योग बनता है। इन दिनों में कई साधक अपने अपने तरीके से मां की साधना करके मां को प्रसन्न कर मनवांछित फल प्राप्त करते हैं।

उन्होंने आगे बताया कि शारदीय नवरात्रि पितृ तर्पण के बाद और सनातनी वर्ष के आखिर में आते है। सभी सनातनी पितृ तर्पण में अपने अपने पितरों का तर्पण करते हैं। लेकिन कई हमारे सनातनी ऐसे हैं जो इस्लामिक बहाबी बिचाराधारा काल से लेकर अब तक सनातन धर्म की रक्षा के लिए वीर गति को प्राप्त हो गए है कई तो ऐसे वीर योद्धा हैं जिनके वंश इस वहाबी विचार धारा से लड़ते हुए समाप्त हो गए हैं। आज उनके लिए कोई तर्पण या दीपक करने बाला कोई नही है।

हमारे इस नवरात्रि में मां बगलामुखी महायज्ञ का जो उद्देश्य सनातन धर्म की रक्षा सनातन धर्म के शत्रुओं का स्मूल विनाश, सनातनियों में आपसी भाईचारा, वंश वृद्धि हेतु, मां और महादेव की अखण्ड भक्ति सद्बुद्धि तथा शक्ति की कामना के साथ इस महायज्ञ का जो भी पुण्य प्राप्त होगा वो सब पुण्य हम उन वीर बलिदानियों की आत्मा की शांति के लिए समर्पित करेंगे तथा मां और महादेव से प्राथना करेंगे की वो हमें भी अपने धर्म के लिए बलिदान होने का आशीर्वाद प्रदान करें। हम जब भी देह त्याग कर फिर शरीर मिले तो फिर हम सनातन धर्म के लिए बलिदान हो यह सिलसिला तब तक चले जब तक हमारा धर्म सुरक्षित न हो जब तक हमारा समाज सुरक्षित न हो।
इस महायज्ञ में जगदीश बन्याल, संजू बन्याल, गौतम ठाकुर, मनजीत बन्याल, रमेश सैनी, राकेश कुमार, अमित बन्याल मनीष बन्याल, नरेश बन्याल, लीला देवी, सीमा देवी, निर्मला देवी जयश्री देवी आदि ने यज्ञ में आहुति डाल कर पुण्य अर्जित किए।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh