खेल संवाददाता हमीरपुर
शहर के अग्रणी व प्रतिष्ठित इंटरनेशनल स्कूल हमीरपुर की छात्राओं ने जिला स्तरीय ताइक्वांडो खेल प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने स्कूल और अभिभावकों का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता बाल स्कूल हमीरपुर में आयोजित की गई। इसमें ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल की छात्राओं पूजा कक्षा सातवीं, मनिक कक्षा आठवीं, क्रिस्टी कक्षा आठवीं, अप्सरा कक्षा आठवीं,अंकिता कक्षा आठवीं, अर्शिता कक्षा आठवीं और जाहनवी कक्षा आठवीं, प्रियंजलि कक्षा आठवीं आदि छात्राओं ने बड़ा ही शानदार प्रदर्शन किया। इस खेल प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं अप्सरा कक्षा आठवीं और जाह्नवी कक्षा आठवीं को कांस्य पदक और योग्यता प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक श्री ताराचंद जी, अध्यक्षा डॉक्टर सुमन लता जी,अध्यक्ष प्रोफेसर विकास दीक्षित जी, मुख्य अध्यापिका श्रीमती रेशमा दीक्षित जी भी उपस्थित रहे। प्रोफेसर विकास दीक्षित जी ने बच्चों की शानदार सफलता के लिए बधाई देते हुए उन्हें इन स्मृति चिन्हों द्वारा सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों की इस उपलब्धि की प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे ही प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh