नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने डीसी को सौंपा अमृत कलश

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी के विद्यार्थियों के अभिभावकों द्वारा अपने-अपने घर से लाई गई मिट्टी से भरा अमृत कलश विद्यालय के प्राचार्य विक्रम कुमार ने गत दिवस हमीरपुर के जिलाधीश हेमराज बैरवा को भेंट किया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक वीरेंद्र सैनी और कैटरिंग सुपरवाइजर दुनीश शर्मा भी उपस्थित रहे।
जिलाधीश ने यह अमृत कलश नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर की जिला युवा अधिकारी दीपमाला ठाकुर के सुपुर्द कर दिया। यह अमृत कलश नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से दिल्ली पहुंचाया जाएगा।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh