हमीरपुर में गैस सिलेंडर की कमी के चलते लोग हुए परेशान

धर्मपुर एक्सप्रेस ब्यूरो। हमीरपुर

 

जिला हमीरपुर में एलपीजी गैस सिलिंडर की किल्लत के चलते लोगों की समस्याएं बढ़ा दी है। हमीरपुर शहर के अलावा ज़िला के ग्रामीण क्षेत्रों में गैस की किल्लत चल रही है जिसके कारण गैस उपभोक्ताओं को सिलेंडर की आपूर्ति के लिए 15 से 20 दिन का इंतजार करना पड़ रहा है । गैस एजेंसी संचालक प्लांट से गैस की आपूर्ति कम होने का तर्क दे रहे हैं। वही खाद्य आपूर्ति विभाग हमीरपुर ने भी माना कि लोगों के द्वारा गैस सिलेंडर की आपूर्ति को लेकर शिकायतें आ रही है और इस को लेकर निदेशालय को लेकर भी सूचित किया गया है ।

गैस सिलेंडर रिफिल के लिए करना पड़ रहा 10 से 15 दिन का इंतजार
गैस एजेंसी संचालकों ने कहा प्लांट से नहीं हो रही आपूर्ति

वर्तमान में हमीरपुर जिले में घरेलू गैस सिलिंडर 1175 रुपये से कम होकर 975 रुपये में मिल रहा है और गैस की कीमतों में कटौती का लाभ लेने के लिए लोगों ने अपने दोनों सिलेंडर भरने में भी होड़ दिखाई है जिसके चलते भी जिला में गैस सिलेंडरों की आपूर्ति में बढ़ोतरी दर्ज की गई है लेकिन इसके अलावा गैस आपूर्ति घटने का एक कारण जनजातीय क्षेत्रों में बर्फबारी से पूर्व गैस आपूर्ति करना भी माना जा रहा है। अक्तूबर माह से प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो जाएगी। सड़कें बंद होने से इन क्षेत्रों का संपर्क प्रदेश के अन्य हिस्सों से कट जाता है। इसके चलते इन क्षेत्रों में गैस की आपूर्ति प्राथमिकता के आधार पर की जा रही है, लेकिन वजह कुछ भी हो, इसका सीधा असर हमीरपुर में देखने को मिल रहा है।

जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ने कहा उच्च अधिकारियों को करवा दिया है अवगत
कहा, पहाड़ी क्षेत्रों में आपूर्ति के चलते हो रही दिक्कत

ग्रामीण हरिराम ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से ग्रामीण क्षेत्रों में गैस आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो रही है जिसके चलते उनकी दुकान में रिफिल करने के लिए लोगों के सिलेंडरों की संख्या अधिक हो गई है ।

हमीरपुर गैस एजेंसी के संचालक हरीश नंदा ने बताया कि पिछले 10-15 दिनों से गैस सिलेंडरों की आपूर्ति में कमी चल रही है उन्होंने बताया कि प्लांट में प्रॉब्लम के चलते आपूर्ति में कमी हुई है और तीन-चार दिनों के अंदर व्यवस्था को सुचारू कर दिया जाएगा ।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh