टौणी देवी हॉस्पिटल बना पार्किंग स्थल 

हमीरपुर ।

टौणी देवी हॉस्पिटल में आए दिन गाड़ियों का खड़ा काफिला बढ़ता ही जा रहा है । जिससे कई बार एम्बुलेंस भी इन गलत ढ़ग से पार्क किए गए वाहनो मे फंसी रहती हैं । कई बार गाड़ियों की संख्या इतनी ज्यादा हो जाती हैं कि रोगियों को अस्पताल के गेट पर ही उतार कर इमरजेंसी में पहुंकाना पड़ रहा है। इसके आलावा स्टाफ के कर्मचारीयों को अपनी गाड़ी खड़ी करने के लिए जगह तलाशनी पड़ती हैं। इस बारे कई बार उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया गया। 

बेतरीब ढ़ग से खड़े किए हुए ये वाहन कई बार दूसरे के लिए मुसीबत बन रहे हैं। प्रशासन के द्वारा हर बार रोगी कल्याण समिति की बैठक में इस बारे में चर्चा होती हैं ,पर धरातल पर स्थिति वैसी की वैसी ही रहती हैं। घोषणा सिर्फ कागजों व फाइलो तक ही सीमित होती हैं। कुछ टैक्सी वाले भी अस्पताल के अंदर ही लगातार पार्किंग बनाए हुए है।

 

हॉस्पिटल के अधिकारियों द्वारा कई बार अपने उच्च अधिकारीयों को इस समस्या के बारे मे अवगत करवाया गया है ,पर सिर्फ कोरे अशवासनो के सिवा कुछ नहीं मिला है। हास्पिटल के अधिकारीयों के द्वारा दो होमगार्ड तैनात करने की मांग कई बार उच्च अधिकारीयों से की है ,पर आज तक वह हास्पिटल मे तैनात नहीं हुए हैं।

 

बीएमओ डॉक्टर अवनीत शर्मा ने बताया कि हॉस्पिटल में गाड़ियों को खड़ी करने के लिए समस्या है। हॉस्पिटल प्रशासन के पास जो जगह है। उसमें लोगों के द्वारा गलत ढ़ंग से गाड़ियां पार्क की जाती हैं। इस समस्या से निपटने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से अवगत करवाया है ।

 

इस बारे टौणी देवी पुलिस चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर केवल सिंह ठाकुर ने बताया कि बीएमओ की शिकायत पर पुलिस ने एक्शन लिया है। उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियों के चालान भी काटे गए हैं।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh