हमीरपुर।
हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में स्वावलंबी भारत अभियान के तहत व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में एमबीए, एमबीए पर्यटन, बीटेक के विद्यार्थियों को उद्यमिता के बारे में बताया। कार्यक्रम में अवनी बायो एनर्जी व पाइन नीडल पावर प्लांट के संस्थापक रजनीश जैन ने बतौर वक्ता शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को ऑनलाइन व्याख्यान दिया। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ अपने उद्यमिता और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को साझा किया और विद्यार्थियों को पर्यावरण परिवर्तन को समझने और उसका समाधान ढूंढने के लिए उनकी उपलब्धियों का विस्तार से विवेचन किया।
उन्होंने अपनी उद्यमिता की कहानी के माध्यम से यह दिखाया कि कैसे यह संगठन ने पाइन नीडल से ऊर्जा उत्पन्न करके पर्यावरण के प्रति अपने संवेदनशील दृष्टिकोण का प्रमोट किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्याख्यान से विद्यार्थियों को उद्यमिता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के प्रति जागरूक करना है और उन्हें स्वयं को समृद्धि और सफलता की ओर एक कदम आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं। इस मौके पर प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh