हमीरपुर।
हमीरपुर भाजपा जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा ने जिला कार्यकारिणी का गठन कर दिया है। जिला मुख्यालय हमीरपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा ने कार्यकारिणी की घोषणा की है। जिला कार्यकारिणी में 21 पदाधिकारी नियुक्त किए गए हैं जबकि 47 कार्यकर्ताओं को सदस्य के रूप में जिला कार्यकारिणी में जगह दी गई है।
भाजपा जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा ने कहा कि जिला कार्यकारिणी में अनुभवी और युवा कार्यकर्ताओं तथा महिला कार्यकर्ताओं को भी जगह दी गई है। कार्यकारिणी का गठन में हर वर्ग का ध्यान रखने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन को मजबूत करने का प्रयास करने की अपील पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से की गई है।
विजयपाल सोहारु,चतर सिंह कौशल, अभयवीर लवली, हरदयाल सिंह, वीना कपिल, राजकुमार वर्मा को उपाध्यक्ष, राकेश ठाकुर और अजय रिंटू को महामंत्री, तेज प्रकाश चोपड़ा कोषाध्यक्ष, श्याम, पवन शर्मा, विनोद ठाकुर, प्रमिला कुमारी, सपना सोनी, मीना कुमारी को सचिव, होशियार सिंह को कार्यालय सचिव, गज्जन राम शर्मा को कार्यालय प्रभारी, विकास को जिला आईटी प्रमुख, विकास शर्मा को जिला मीडिया प्रभारी, राकेश पठानिया को जिला सह मीडिया प्रभारी और अभिषेक शर्मा को जिला सोशल मीडिया प्रमुख नियुक्त किया गया है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh