अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई निजी बस, सवारियों में मच गई चीख पुकार

धर्मपुर एक्सप्रेस। मंडी 

जाहू-मंडी रोड पर आज एक हादसा हुआ है। इस मार्ग पर भोलूघाट के समीप एक निजी बस (HP 40C-9937) अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई। हादसे में बस में सवार 15 यात्रियों को चोटें आईं। इनमें से 5 घायलों को नागरिक अस्पताल बल्द्वाड़ा ले जाया गया है, जबकि अन्य घायलों को मौके पर ही 108 एंबुलैंस सेवा के माध्यम से प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया। बस की ब्रेक फेल हो जाने के कारण चालक ने बस को पहाड़ी से टकराया जिस कारण बस सड़क पर पलट गई।

स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला

कुल्लू से कांगड़ा की ओर जा रही यह बस भोलूघाट मोड़ के पास अचानक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना हटली से थाना प्रभारी बृजलाल शर्मा अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू करवाया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को इलाज के लिए तुरंत एंबुलैंस के जरिए अस्पताल भेजा फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुट गई। वहीं मार्ग को बहाल करने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है, ताकि यातायात प्रभावित न हो।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh