हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए जितना मांगा ,उससे दुगना दिया मुख्यमंत्री ने :डॉ पुष्पेंद्र वर्मा 

धर्मपूर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने आज मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों रुपए की सौगातें देने पर हार्दिक धन्यवाद किया। डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर  की जयंती के उपलक्ष पर  मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के द्वारा जिलाधीश परिसर में उनकी मूर्ति का अनावरण करना एक ऐतिहासिक पल है और जो यह दर्शाता है कि कांग्रेस वोट की राजनीति के लिए नहीं बल्कि दिल से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर  का सम्मान करती है ।

इसके अलावा 15 करोड रुपए की लागत से हमीरपुर का हेलीपोर्ट का शिलान्यास और सड़कों के लिए साढ़े 5 करोड रुपए की सौगात इस छोटे से दौरे में ऐतिहासिक है । डॉ पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री  से जितना मांगा उसे दो गुना उन्होंने दिया और हमीरपुर की जनता के दुख को समझते हुए उन्होंने हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में नेफ्रोलॉजी और न्यूरोलॉजी जैसे महत्वपूर्ण विभागों की स्थापना की घोषणा कर अपने इस दौरे को चार चांद लगा दिए, क्योंकि आज के समय में किडनी संबंधित और मस्तिष्क संबंधित बहुत सारी बीमारियां सामने आ रही हैं और दिन-व-दिन डायलिसिस करवाने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिसके लिए हमीरपुर के लोगों को दूसरे शहरों में जाकर इलाज लेना पड़ रहा है।  मुख्यमंत्री की इस घोषणा से ऐसे सभी मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh