राजन कुमार को खेल और समाजसेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला ‘हिमालयन श्री एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025’

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला के विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत भगेटू से संबंध रखने वाले राजन कुमार हिमाचल प्रदेश की धरती एक बार फिर गौरवान्वित हुई जब प्रदेश के होनहार और प्रेरणास्रोत मिस्टर राजन कुमार को ‘हिमालयन श्री एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान राजन कुमार को जिला बिलासपुर के तहसील घुमारवीं में स्थित निजी होटल में आयोजित भव्य समारोह में प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता रंजीत बेदी द्वारा प्रदान किया गया यह सम्मान उन्हें खेलों और समाजसेवा के क्षेत्र में उनके अद्वितीय और प्रेरणादायक योगदान के लिए प्रदान किया गया। इस गरिमामय अवसर पर मशहूर बॉलीवुड अभिनेता रंजीत बेदी ने उन्हें सम्मानित करते हुए उनके कार्यों की पूरी-पूरी प्रशंसा की।

 

100% दिव्यांग होते हुए भी राजन कुमार की उपलब्धियां इस बात का प्रमाण हैं कि यदि किसी के भीतर जुनून, समर्पण और सेवा का जज्बा हो, तो कोई भी शारीरिक बाधा उसे रोक नहीं सकती। उन्होंने न केवल व्हीलचेयर क्रिकेट को बढ़ावा दिया, बल्कि हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम का गठन कर दो बार अपनी टीम को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया। साथ ही, विभिन्न पैरा-स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य और देश का नाम रोशन किया।

 

खेलों के साथ-साथ राजन कुमार समाजसेवा में भी लगातार सक्रिय रहे हैं। रक्तदान के क्षेत्र में उन्होंने खुद भी रक्तदान किया और सैकड़ों लोगों को इसके लिए प्रेरित किया। रक्तदान शिविरों के आयोजन में उनकी भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है। कोरोना काल के दौरान जब पूरा देश संकट से जूझ रहा था, उस समय भी उन्होंने ज़रूरतमंदों तक सहायता पहुंचाने का कार्य किया।

 

सम्मान प्राप्त करने के बाद राजन कुमार ने ‘आशा किरण संस्थान’ के अध्यक्ष डॉ. योगेंद्र मलिक का विशेष रूप से आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि संस्थान के मार्गदर्शन, सहयोग और स्नेह के बिना यह मुकाम हासिल करना संभव नहीं था।

 

हिमाचल का गौरव,राजन कुमार आज न केवल हिमाचल प्रदेश बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणास्त्रोत बन चुके हैं। उनके इस सम्मान को पूरे प्रदेश ने गर्व और उत्साह के साथ सराहा है। वे उन चंद व्यक्तियों में से हैं जो समाज में बदलाव लाने का साहस और सामर्थ्य रखते हैं।

 

“अगर हम हैं, तो यह है; अगर यह है, तो हिमाचल की शान है।”

राजन कुमार की यह यात्रा आने वाली पीढ़ियों को यह संदेश देती है कि हौसले बुलंद हों तो असंभव कुछ भी नहीं।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh