मुख्यमंत्री सुक्खू द्वारा हमीरपुर उप-चुनाव को लेकर ली बैठक 

धर्मपुर एक्सप्रेस। शिमला

असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन व सचिव हिमाचल कांग्रेस राजीव राणा ने हमीरपुर विधानसभा की टिकट दावेदारी को लेकर हिमाचल के मुख्यमंत्री सुक्खू से मुलाक़ात की, राजीव राणा ने कहा कि हर कार्यकर्ता का लोकतान्त्रिक अधिकार है, कि वह अपने संगठन के माध्यम से टिकट के लिये आवेदन कर सकता है।

राजीव राणा ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के सिपाही है, और हमीरपुर उप-चुनाव में विधानसभा जीत के लिये मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू, व हाई कमान का जो भी आदेश होगा, उसे पूरी निष्ठा ईमानदारी से निर्वहन करेंगे, व जिसे भी टिकट मिलेगा उसके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर हमीरपुर विधानसभा की जीत सुनिश्चित करेंगे।

राजीव राणा ने यह भी कहा कि तीनो विधानसभा चुनाव में सुख की सरकार की कल्याणकारी नीतियों से जीत हासिल करेंगे।

गौरतलब रहे कि मुख्यमंत्री ने पिछले कल उप चुनाव हमीरपुर को लेकर हमीरपुर के सभी नेताओं के साथ बैठक की, और चुनाव में जीत का मन्त्र भी दिया।

 

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh