धर्मपुर एक्सप्रेस। सुजानपुर
सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव जीतने के बाद नवनिर्वाचित विधायक कैप्टन रंजीत सिंह राणा आर्मी की कैप पहने विधानसभा शिमला पहुंचे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक राजेंद्र राणा को उपचुनाव में हराया है। विधानसभा पहुंचने पर रंजीत राणा ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के होते हुए सुजानपुर उपचुनाव कोई चुनौती नहीं था। उन्होंने कहा कि आर्मी में कई बड़ी चुनौतियों का सामना किया है। मैं हमेशा लोगों के हर दुख-सुख में खड़ा रहा हूं। उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में 15 सालों से विकास कार्य रुके हुए हैं, उन्हें पूरा करने की कोशिश की जाएगी।
विधायक रंजीत राणा ने कहा कि उन्होंने फौज में राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त किया है, अब सुजानपुर में भी काम करके दिखाया जायेगा अब सुजानपुर की जनता से भी अवॉर्ड लेना है । सुजानपुर के रुके हुए कामों को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में किया जाएगा ।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh