धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
लोकसभा चुनावों को लेकर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता में बैठकों का दौर भी जल्द ही शुरू होने वाला है। लोकसभा चुनावों के मध्य नजर संसदीय क्षेत्र हमीरपुर के मीडिया समन्वयक नरेश ठाकुर ने हमीरपुर में पत्रकार वार्ता की।
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मीडिया समन्वयक नरेश ठाकुर ने बताया कि हाल ही में प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में आम जनता के लिए काफी राहत दी गई है । उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों होने के बावजूद भी प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आम जनता के दर्द को समझते हुए आपदा से प्रभावित लोगों के लिए करोड़ों रुपए का बजट का प्रावधान किया।
बजट पर बार-बार टिका टिप्पणी करने वाली भाजपा को जवाब देते हुए नरेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विपरीत परिस्थितियों होने के बावजूद भी लोगों को ध्यान में रखते हुए बजट पेश किया है। यह व्यवस्था परिवर्तन करने की एक नई पहल की है। उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों में जयराम सरकार एक भी काम नहीं कर पाई । उन्होंने कहा कि कोविड-19 के समय जयराम सरकार बताएं कि कितने लोगों की उन्होंने मदद की जबकि उस समय में भी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अपने जमा पूंजी कोविड -19 में आम जनता के लिए दे दी थी।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh