धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
हिमाचल नागरिक आपूर्ति निगम सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण संगठन के पदाधिकारी ने हमीरपुर के गांधी चौक पर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ओर धरना प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया गया। वही डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा गया।
संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने कहा कि निगम के सेवानिवृत कर्मचारियों के हित में महत्वपूर्ण मुद्दों के समाधान के लिए सरकार और निगम प्रबंधन से पांच मांगों को उठाया गया था लेकिन अभी तक उन्हें आश्वासन ही मिले हैं। उन्होंने बताया कि निगम उन्हें पेंशन ट्रस्ट या फंड से पेंशन शुरू करें, पेंशनर ट्रस्ट फंड में निगम अंशदान सुनिश्चित करें, निगम जो सेवानिवृत्ति 2016 से हुए हैं को संशोधित वेतनमान की बकाया जारी किया जाए और जो पेंशनर है उन्हें ग्रेच्युटी और लीव एनकैशमेंट अदा की जाए। उन्होंने कहा कि संगठन ने हिमाचल सरकार तथा निगम प्रबंधन के इस उदासीन रवैया के कारण ही धरना प्रदर्शन शुरू किया है यदि जल्द ही उनकी मांगों को नहीं माना गया तो शिमला से लेकर सभी जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन तेज कर दिए जाएंगे।
पेंशनर्स ने डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh