धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
क्रिप्टो करंसी फ्रॉड मामले में जिले के चार लोग पुलिस के शिंकजे में हैं। गत रात्रि को पुलिस ने विजय कुमार पुत्र जगदीश चंद गांव बल्ह डाकघर बल्ह बिहाल तहसील बड़सर को गिरफ्तार किया। विजय कुमार ने अपनी अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, परंतु कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया। उसके उपरांत विजय कुमार खुद ही एसआईटी के समक्ष पेश हो गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जिले से तीन व्यक्तियों को पुलिस ने पहले ही हिरास्त में ले लिया है। क्रि प्टो करंसी घोटाले को लेकर डीआईजी अभिषेक दुल्लर के नेतृत्व में प्रदेश पुलिस की एसआईटी ने पिछले दिनों पुलिस थाना भवारना के पुलिस कर्मी नरेश कुमार निवासी समलेहरा तहसील जोड़े अंब, जिला हमीरपुर को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा ऊना की बनगढ़ जेल के वार्डन सुनील कुमार निवासी बिझड़ी, कृष्ण दत्त निवासी मोहन, नादौन में फोरेस्ट गार्ड राम कुमार राणा निवासी सुजानपुर टिहरा को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा एसआईटी ने हमीरपुर के जाहू में तैनात महिला पुलिसकर्मी ज्योति पत्नी पंकज राणा निवासी मोरसू, तहसील बड़सर को भी गिरफ्तार किया है।
एसआईटी द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों में एक फोरेस्ट गार्ड भी शामिल है। मामले में एसआईटी अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसआईटी की इस कार्रवाई से क्रि प्टो करंसी फ्रॉड से जुड़े लोगों में हडकंप मच गया है। क्रिप्टो करंसी के नाम पर प्रदेश की जनता को करोड़ो चुना लगा चुकी है और पुलिस कर्मी व अधिकारी के अतिरिक्त विभिन्न विभगों के कर्मचारी भी इसमें सम्मलित पाए जा रहे हैं। जिले के विभिन्न कार्यालयों व बाजारों में क्रि प्टो करंसी मामले की चर्चा हो रही है और हर व्यक्ति इस पर अपनी नजर लगाए हुए है। जैसे -जैसे जांच बढ़ती जाएगी और खुलासे होते जाएंगे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh