पी एम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय हमीरपुर में बच्चों को वितरित की गई STEM KITS

धर्मपुर एक्सप्रेस संवाददाता

हमीरपुर  विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग ने देश में विज्ञान प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के कम प्रतिनिधित्व को संबोधित करने के उद्देश्य से मेधावी लड़कियों के लिए एक अनूठा कार्यक्रम ‘विज्ञान ज्योति’ शुरू किया हैं । पहले कदम के रूप में, वर्ष 2019-20 में स्कूल स्तर पर “विज्ञान ज्योति” शुरू की गई है, जिसमें कक्षा 9-12 की मेधावी छात्राओं को एसटीईएम क्षेत्र में उच्च शिक्षा और करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। विज्ञान ज्योति में स्कूल स्तर यानी नौवीं कक्षा से ही सहायता और हस्तक्षेप की परिकल्पना की गई है और जो पीएचडी स्तर तक जारी रहेगी ताकि लड़कियों को एसटीईएम के कम प्रतिनिधित्व वाले क्षेत्रों में करियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। कार्यक्रम में लड़कियों को प्रेरित करने के लिए विज्ञान शिविर, विशेष व्याख्यान/कक्षाएं, छात्रों और अभिभावकों की काउंसलिंग, रोल मॉडल के साथ बातचीत, टिंकरिंग गतिविधियां, नॉलेज पार्टनर्स/रिसर्च लैब्स/उद्योगों/एनजीओ का दौरा जैसी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

इसी कार्यक्रम के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा दसवीं की विज्ञान ज्योति छात्राओं को स्टांप किट वितरित किए गए.

विज्ञान ज्योति कार्यक्रम की समन्वयक श्रीमति अंजना कुमारी ने कहा कि सी-स्टेम किट के माध्यम से छात्राएं पाठ्यक्रम को रचनात्मक बना सकती है उन्होंने छात्राओं को किट से लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया | प्रधानाचार्य श्री विक्रम कुमार ने किटों का उपयोग करने की जानकारी दी |

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh