एचआरटीसी की बस सेवा द्वारा खाटूश्याम की यात्रा हुई सुगम

धर्मपुर एक्सप्रेस। ऊना

  • उपमुख्यमंत्री की पहल अंतरराज्यीय धार्मिक यात्रा होगी सुगम
  • प्रथम दर्शन सेवा के तहत माता श्री चिंतपूर्णी से खाटूश्याम के लिए बस सेवा आरंभ
  • माता श्री चिंतपूर्णी से विधायक सुदर्शन बबलू ने दिखाई हरी झंडी

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री द्वारा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नए आयाम स्थापित करते हुए । अंतर राज्य धार्मिक बस सेवा शुरू करने की पहल को सकारात्मक के साथ है परिवहन विभाग ने हमला अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है।मुकेश अग्निहोत्री के एलान के बाद सोमवार को चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने माता श्री चिंतपूर्णी बस स्टैंड से हिमाचल पथ परिवहन निगम की प्रथम दर्शन बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लोगों की मांग और सरकार के प्रयासों से एचआरटीसी द्वारा लोगों को धार्मिक स्थानों के दर्शन करने हेतू यह बस सेवा शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि इस बस सेवा से दो प्रमुख अंतर्राज्यीय धार्मिक स्थल माता श्री चिंतपूर्णी और खाटूश्याम जुडेंगे जिससे लोगों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी माता श्री चिंतपूर्णी से दिल्ली के लिए वॉल्वो बस सेवा भी आरंभ की गई है। उन्होंने कहा कि इस बस सेवा के शुरू होने से कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, सोलन व बिलासपुर के आसपास के क्षेत्रों के लोगों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया कि माता श्री चिंतपूर्णी से खाटूश्याम रूट पर चलने वाली एचआरटीसी बस सायं 4 बजे माता श्री चिंतपूर्णी से चलेगी तथा ऊना-चंडीगढ़-पेहवा-हिसार-सीकर होते हुए अगली सुबह 8ः20 बजे खाटूश्याम पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यह बस ऊना से सांय 5ः40 बजे, चंडीगढ़ से 8ः40, पहेवा से 10ः50, हिसार से 1ः45 व सीकर से प्रातः 7 बजे खाटूश्याम के लिए निकलेगी। उन्होंने बताया कि वापसी आते समय यह बस खाटूश्याम से सायं 5 बजे चलेगी और प्रातः 7ः30 बजे मात श्री चिंतपूर्णी पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि इस रूट की बुकिंग ऑनलाईन पोर्टल www.hrtc.hp.com पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि यह बस सेवा हिमाचल प्रदेश से हिसार, झूंझनू, सीकर व खाटूश्याम के लिए पहली बस सेवा है।

मंडलीय प्रबंध हिमाचल पथ परिवहन निगम अवतार कंवर ने बताया कि माता श्री चिंतपूर्णी से खाटूश्याम तक इस बस सेवा की एक तरफा तय दूरी 722 किलोमीटर बनती है जिसका कुल किराया 840 रूपये प्रति यात्री है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त हिमाचल पथ परिवहन निगम अन्य प्रमुख स्थानों जिसमें अमृतसर, अयोध्या, मथुरा, वृंदावन, ऋषिकेश के लिए बस सेवाएं चलाने पर विचार कर रहे हैं। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, महामंत्री प्रमोद कुमार, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राघव ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अंब शमशेर अली, एसडीएम अंब विवेक महाजन, आरएम सुरेश धीमान, एमआरसी गु्रप से प्रवेश शर्मा, ग्राम पंचायत प्रधान चिंतपूर्णी शशि वाला सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh