कुलपति ने किया शैक्षणिक विभागों का निरीक्षण

धर्मपुर एक्सप्रेस । शिमला

 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य सत प्रकाश बंसल एवं प्रति कुलपति आचार्य राजेंद्र वर्मा ने आज शैक्षणिक विभागों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागाध्यक्षों, छात्रों आदि से मुलाकात की। कुलपति एवं प्रति कुलपति ने यह निरीक्षण आज विश्वविद्यालय के सभी विभागों में किया।

इस मौके पर कुलपति एवं प्रति कुलपति ने विभिन्न विभागों में जाकर हर एक शैक्षणिक कक्षों का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने छात्रों से उनके विषयों को लेकर चर्चा की। इसके उपरांत उन्होंने छात्रों से शिक्षा से संबंधित समस्याओं को सुना और मौके पर समस्याओं का निपटारा किया। इस दौरान कुलपति एवं प्रति कुलपति ने विभागों में विभागाध्यक्षों व् प्राध्यापको से उनके विभाग के बारे में जानकारी ली इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों को अकादमिक रूपरेखा और अकादमिक कैलेंडर तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिष्ठाता अध्ययन मुख्य सुरक्षा अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh