धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
31वें बाल विज्ञान सम्मेलन 21 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डिडवी में शुरू हुआ। यह कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी व पर्यावरण परिषद व शिक्षा विभाग हमीरपुर के सौजन्य से हो रहा है। जिला हमीरपुर से समाज सेवक व राजनीतिज्ञ डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया । उन्होंने बच्चों को विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाने तथा इस क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान के लिए मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम में उप मंडल हमीरपुर के लगभग 95 निजी व सरकारी स्कूलों के लगभग 690 विद्यार्थी विभिन्न गतिविधियों व मॉडलों की प्रदर्शनी में भाग ले रहे हैं।
यह सम्मेलन बच्चों में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा, रचनात्मकता को प्रदान करने और उनके कल्पना को आकार देने का अवसर प्रदान करता है इसका उद्देश्य सीखने की प्रक्रिया को आसपास के भौतिक और सामाजिक वातावरण से जोड़कर स्कूलों में विज्ञान की पढ़ाई और सीखने के तरीके में बदलाव लाता है। इस बाल विज्ञान बाल विज्ञान सम्मेलन में स्थानीय पाठशाला की प्रधानाचार्य शैली शर्मा, जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम हमीरपुर , साइंस अध्यापक संघ प्रधान विकेश कौशल , सेवानिवृत मुख्यध्यापक अश्विनी चम्बयाल , सुनील कुमार, उत्तम चौधरी, विशाल व पंकज विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh