हमीरपुर।
हिमाचल परिवहन सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच जिला हमीरपुर इकाई की बैठक चालक प्रशिक्षण केन्द्र बस स्टैंड हमीरपुर में वीरवार को आयोजित हुई इस बैठक में पेंशन का स्थाई समाधान करने की गुहार लगाई गई। पेंशनरों को समय पर पेंशन मिले इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हमीरपुर जिला के दौरे के दौरान भी पेंशनरों ने 9 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। पेंशनरों ने एक बार फिर बैठक में इस मांग को दोहराया है। वीरवार को आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजमेर ठाकुर ने की। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश, प्रदेशसचिव नन्दलाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में सबसे पहले स्वर्गीय मान चन्द चालक जिनका जुलाई में निधन हो गया था, 2 मिनट का मौन रखकर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
- मुख्यमंत्री को सौंप चुके हैं 9 सूत्रीय मांग पत्र
- जिला इकाई के बैठक में पेंशनरों ने फिर दोहराई मांग
जिला अध्यक्ष अजमेर ठाकुर ने बताया कि सरकार से पैन्शन का स्थाई समाधान शीघ्र अतिशीघ्र करने की मांग उठाई गई है। उन्होंने कहा कि 2015 से पहले सेवा निवृत हुए कर्मचारीयों के डीए के एरिअर का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है, जबकि 1-1-2016 से रिवाईज पेन्शन की बकाया राशी की पहली किस्त भी अभी तक नहीं दी गई है। 65-70-75 वर्ष पूरे कर चुके पैन्शनरों को 5-10-15 प्रतीशत वृद्धि भी अभी तक नहीं की गई है। इन सब मांगों के बारे में कई बार वर्तमान सरकारों से मिल चुके हैं लेकिन आजतक आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि 9 सूत्रीय मांगपत्र 6 फरवरी को सैरा रैस्ट हाउस में माननीय मुख्यमंत्री शसुखविंदर सिंहं सुक्खू को दिया गया था। एक स्मरण पत्र 5 सितम्बर को टोणी देवी में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में दिया गया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने शिष्टमंडल को शीघ्र बैठक बुलाने का आश्वासन दिया है। बैठक में वलदेव, कुलवन्त, रघुनाथ, सुखदेव, भाग सिहं, राजमल, बलबीर, सुरिन्द्र, हरनाम, प्रीतम, सुदेश, होशियार सिंह, मदन, कांता देवी, योग राज सहित करीब 65 सदस्यों ने भाग लिया।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh