सामाजिक संस्था ज्योति कलश, मुख्यमंत्री आपदा कोष में देगी 1 लाख, आपदा पीड़ित परिवारों को भी सौंपे राहत के चेक

टिहरा ,धर्मपुर संवाददाता

रक्षाबंधन के पावन मौके पर समाज सेवी संस्था ज्योति-कलश, (ज्योतिर्मय सामाजिक कल्याण समिति) टिहरा द्वारा अतिवृष्टि के कारण प्रभावित परिवारों को उनका दर्द सांझा करते हुए ₹ 30,000/- की राशि आर्थिक सहायता के रूप में प्रदान की गई। सदस्यों की अनुशंसा पर मामले की गंभीरता के दृष्टिगत प्रत्येक परिवार के मुखिया / संरक्षक को ₹ 5 – 5000/- के चैक्र समिति के अध्यक्ष ईंo सुरम सिंह द्वारा स्थानीय ग्राम पंचायत तनिहार के प्रधान पूरन चंद की मौजदूगी में तत्काल राहत के रुप भेंट किए गए । वर्त्तमान में गांव ह्युण-बल्ह के निवासी राजू राम, राजेश कुमार, अमर सिंह, सुरेश कुमार, रूप लाल व उनके परिजन ग्राम पंचायत भवन तनिहार में स्थापित राहत शिविर में रह रहे हैं । जबकि गांव एवम् पंचायत ग्रेहो के एक अन्य आपदा पीड़ित मनोहर लाल को भी ₹ 5000/- की यह मदद दी गई । इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी रणजीत सिंह पठानिया, रमेश पालसरा, मुकेश सिंह, प्रकाश चंद, मेहर सिंह पठानिपा व कैप्टन हजारी लाल व्यक्तिगत रूप में उपस्थित रहे जबकि राजेन्द्र ठाकुर , सुषमा ठाकुर, कल्पना वर्मा, ओंकार ठाकुर व पृथी पाल शर्मा ने अपनी सहमती प्रकट की है।
इसके अलावा समिति ने हिमाचल प्रदेश में आई अभूतपूर्व आपदा को देखते हुए मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में योगदान हेतु ₹ 1,00,000/- मात्र
(₹ एक लाख मात्र) की राशि स्वीकृत कर उक्त आशय का चैक्र अलग से जारी किया है जिसे यथाशीघ्र मुख्यमंत्री महोदय को सौंपा जायेगा।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh