बाबा बालक नाथ दियोटसिद्ध मे गुरुपूर्णिमा के लिए आज मचेगी धूम

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

सिद्ध बाबा बालकनाथ धाम दियोटसिद्ध में गुरु पूर्णिमा के लिए वीरवार को दरबार सजेगा। पूरे भारत में मनाए जाने वाले गुरु-शिष्य के इस पवित्र पर्व की दियोटसिद्ध धाम में छटा अनोखी रहती है। श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुए प्रमुख गद्दी श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ गुफा दियोटसिद्ध एवं महंत बाबा बालकनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से महंत आवास पर दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कार्यक्रम के पहले दिन बुधवार 9 जुलाई को दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए नामदान समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान इच्छुक श्रद्धालुओं ने महंतश्री से नामदान दीक्षा ग्रहण की है । गुरु पूर्णिमा पर्व के मौके पर 10 जुलाई को सुबह 7 से शाम 4 बजे तक तक भी श्रद्धालुओं के लिए नामदान दीक्षा पाने का आयोजन किया गया है। महंत आवास प्रशासन की तरफ से दोनों ही दिन आखंड लंगर भंडारे का आयोजन भी किया गया है!

गद्दीनसीन महंत श्रीश्रीश्री 1008 राजेंद्र गिरि जी महाराज के आदेशानुसार गुरु पूर्णिमा के समारोह के लिए महंत आवास को दुल्हन की तरह सजाया गया है महंत श्रीश्रीश्री 1008 राजेंद्र गिरी जी महाराज, गद्दीनसीन महंत बाबा बालक नाथ ट्रस्ट दियोटसिद्ध का कहना है कि बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध गुरु पूर्णिमा पर्व के लिए तैयार हो चुका है। दो दिन तक चलने वाले इस भव्य कार्यक्रम में सिद्ध गद्दी पर नामदान व सिद्ध संवाद की परंपरा को निभाया जाएगा। बाबा के दर्शनों के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह है कि सिद्ध आयोजन की पावनता को ध्यान में रखकर अनुशासन व सफाई का विशेष ध्यान रखें।

आज होगी बाबा की चौकी

9 जुलाई को शाम 5 से रात 10 बजे तक बाबा बालक नाथ की चौकी का आयोजन किया गया ।, जिसमें पंजाब के प्रसिद्ध गायक दीपक मान रोपड वाले व लखवीर लक्खा नवाँ शहर की जोड़ी  ने बाबा जी की चौकी मे उनकी महिमा का गुणगान कर आशीर्वाद लिया है। 10 जुलाई को भी गुरु पर्व से जुडी सभी रस्मो को अदा करने के बाद बाबा जी की विशाल चौकी का आयोजन रहेगा जो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। गुरु पूर्णिमा के दिन श्रद्धालु बाल योगी के दरबार पहुंचना व महंतश्री का आशीर्वाद लेना अपना सौभाग्य मानते हैं, इस कारण इस पर्व के अवसर पर यहां बुधबार से ही हजारों श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh