दंगल और मेले आपसी सौहार्द और संस्कृति का प्रतीक : राजीव राणा 

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

दंगल और मेले आपसी सौहार्द और संस्कृति का प्रतीक हैं, यह बात असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस (केकेसी)प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा ने लखदाता पीर कमेटी दलालड़ द्वारा आयोजित विशाल दंगल में कही। राजीव राणा ने कहा कि भारत की संस्कृति में इन दंगल, कुशतियों और मेलों का विशेष महत्व है। इससे हम सब एक दूसरे से भावनात्मक तौर पर जुड़े रहते हैं।

हमें अपनी पारम्परिक संस्कृति को आगे बढ़ाबा देना चाहिए। राणा ने कहा कि हमें पहलवानी में अपना करियर बना रहे। ऊर्जावान युवाओं को प्रोत्साहित करना चाहिये। जिससे वो छोटे -छोटे गांव से निकल कर देश का नेतृत्व करें।

विधित रहे इस दंगल में बड़ी माली के लिये कैथल से रिंकू पहलवान ने व छोटी माली गोलू पहलवान हमीरपुर से ख़िताब जीता, चेयरमैन राजीव राणा ने विजेताओं को शुभकामनायें दी।

छिन्ज कमेटी आयोजक मंडल में सुरजीत कुमार, प्रताप चंद, भाग सिंह, मिलाप चंद, विनोद कुमार,संतोष कुमार, रत्न चंद, सूबेदार कश्मीर ठाकुर, सतीश कुमार,आदि मौजूद रहे।

 

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh