धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेजनाथ तेज एवं एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा ने आज शिमला में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिलकर जिला हमीरपुर में चल रहे विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। जिन में की मुख्य रूप से मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के साथ-साथ जहां प्रदेश का सबसे बड़ा कैंसर हॉस्पिटल भी हमीरपुर में बनाया जा रहा है। इसके साथ-साथ शिक्षा एवं खेल विभाग में जिला के हमीरपुर और कंजयान कॉलेज में पीजी कक्षाएं और नादौन में इनडोर स्टेडियम का काम चला हुआ है और शीघ्र ही मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन भी करेंगे । इसके साथ-साथ कामगार कल्याण बोर्ड का कार्यालय भी शिमला से हमीरपुर स्थानांतरित करके जिला वासियों को एक बहुत बड़ी सौगात दी है। जिससे कि सभी प्रदेशवासियों को बहुत फायदा मिलेगा । टूरिज्म और इमरजेंसी हेल्थ सर्विसेज की दृष्टि से भी जिला में जो काम हुआ है वह सराहनीय है । जिसमें की जिला के हर ब्लॉक में हेलीपैड का निर्माण किया जा चुका है और जिला को एक बहुमंजिला बस स्टैंड भी दिया है। इसी के साथ-साथ संगठन के शीघ्र अति शीघ्र गठन करने के लिए भी मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया ताकि संगठनात्मक गतिविधियों को भी तेजी दी जा सके और संगठन तथा सरकार के बेहतर तालमेल से संगठन को मजबूती प्रदान की जा सके ।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh