हमीरपुर में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में युवा कांग्रेस, निकला कैंडल मार्च

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले में निर्दोष टूरिस्टों की नृशंस हत्या के विरोध में आज हमीरपुर जिला मुख्यालय पर कैंडल मार्च का आयोजन किया गया। यह प्रदर्शन किसी एक व्यक्ति के नेतृत्व में नहीं, बल्कि एकजुट जनभावना और साझा पीड़ा की अभिव्यक्ति के रूप में स्वतःस्फूर्त रूप से संपन्न हुआ।

 

इस शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में जिला युवा कांग्रेस, कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय आम नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और आतंकवाद के विरुद्ध एक सशक्त और स्पष्ट संदेश दिया।

 

प्रदर्शनकारियों ने हाथों में मोमबत्तियाँ और तख्तियाँ लेकर शहीद निर्दोषों को श्रद्धांजलि दी और “आतंकवाद मुर्दाबाद”, “शहीदों को श्रद्धांजलि” जैसे नारों के साथ शांति और एकता की अपील की।

 

इस आयोजन का उद्देश्य केवल विरोध प्रदर्शन करना नहीं था, बल्कि यह देश भर के नागरिकों को यह याद दिलाने का प्रयास था कि आतंकवाद किसी एक धर्म, जाति या क्षेत्र का नहीं, बल्कि समूची मानवता का शत्रु है, और इसके खिलाफ लड़ाई सबकी ज़िम्मेदारी है।

 

कैंडल मार्च के दौरान किसी राजनीतिक व्यक्ति या संगठन का मंच नहीं था, बल्कि इसमें सभी ने मिलकर भागीदारी निभाई और देशप्रेम, एकता और मानवता के मूल्यों को प्राथमिकता दी।

 

इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने केंद्र सरकार से यह मांग की कि आतंकवादी घटनाओं को जड़ से समाप्त करने के लिए कड़े और प्रभावी कदम उठाए जाएँ तथा निर्दोष लोगों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

 

यह प्रदर्शन एक प्रतीक था — प्रतीक उस एकता का, जो किसी भी संकट की घड़ी में हमारा सबसे बड़ा बल बनती है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh