धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
जिला हमीरपुर और आसपास के क्षेत्रों में उत्कृष्ट गैस सिलेंडर सेवाएँ प्रदान करने के लिए हमीरपुर गैस सर्विस को प्रदेश स्तरीय सम्मान मिला है। शिमला में इंडेन मंडल कार्यालय द्वारा आयोजित वितरक संवाद एवं सम्मान समारोह में हमीरपुर गैस सर्विस के संचालक हरिश नंदा को चार पुरस्कारों से नवाज़ा गया।
इस कार्यक्रम में इंडियन ऑयल के सीजीएम परमेश्वर, जीजीएम चंडीगढ़ अनुराग आनंद एवं डीएलएसएम शिमला मोहम्मद आमिन विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह के दौरान प्रदेशभर की गैस एजेंसियों के प्रदर्शन की समीक्षा की गई और सर्वश्रेष्ठ वितरकों को सम्मानित किया गया।
हमीरपुर गैस सर्विस के संचालक हरीश नंदा ने बताया कि उनकी एजेंसी को चार श्रेणियों में पुरस्कार मिले , कॉम्पोजिट 19 किलोग्राम एक्स्ट्रा तेज़ सिलेंडर की सर्वश्रेष्ठ बिक्री, सुरक्षा होज़ की सर्वाधिक बिक्री, बेसिक सेफ्टी चेक का बेहतरीन क्रियान्वयन, रिफिल डिलीवरी में DAC (Delivery Authentication Code) प्रणाली का सफल उपयोग ।
हरीश नंदा ने इस उपलब्धि का श्रेय डिलीवरी मैन और कर्मचारियों को देते हुए कहा कि यह पुरस्कार उनकी मेहनत और टीमवर्क का परिणाम है। उन्होंने बताया कि गैस उपभोक्ताओं को सर्वोत्तम सेवा देना ही हमीरपुर गैस सर्विस का लक्ष्य है, और भविष्य में भी वे इसी समर्पण के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में अपनी श्रेष्ठ सेवाओं के लिए मिले इन सम्मानों से प्रेरित होकर हमीरपुर गैस सर्विस ग्राहकों को और बेहतर सुविधाएँ देने के लिए प्रतिबद्ध है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh