धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
सर्वजनकल्याण सभा ने शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिये धनेड़ पंचायत के तलासी गाँव में“अमर शहीद अमित ” के नाम से विद्या केंद्र का शुभारंभ किया ।
“शहीद अमित विद्या केंद्र” का शुभारंभ हि.प्र. विश्वविद्यालय से सेवानिवृत शिक्षक प्रो रमेश चंद जी ने किया।इस अवसर पर शहीद अमित के पिता विजय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । उन्होंने सर्वजनकल्याण सभा के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि गांवों व दूर दराज के क्षेत्रों में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल के उपरांत पढ़ाई के लिए उचित मार्गदर्शन नहीं मिल पाता है जिससे ग्रामीण बच्चे कहीं न कहीं उपेक्षा का शिकार हो जाते हैं ।उन्होंने कहा कि सर्वजनकल्याण सभा द्वारा एक बहुत ही सराहनीय कदम ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए किया जा रहा है । सर्वजनकल्याण सभा के अध्यक्ष नवीन शर्मा ने कहा कि हमारे गांवों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है परंतु उनको निखारने व सही दिशा में चलाने के लिए सही कदम उठाने की ज़रूरत है इसी कड़ी में आज “शहीद अमित विद्या केंद्र का शुभारंभ तलासी में किया गया ।
नवीन शर्मा ने कहा कि विद्या केंद्र में कक्षा छठी से ले कर बाहरवीं कक्षा तक के तीस से अधिक बच्चों को स्कूल के उपरांत उनके ही गांव में निशुल्क पढ़ाया जाएगा ।
नवीन शर्मा ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और सही मार्गदर्शन की आवश्यकता बच्चों को होती है जो पढ़ाई के साथ साथ विद्या केंद्र में बच्चों को दिया जाएगा ।
इस अवसर पर सभा के उपाध्यक्ष सेवानिवृत प्रिंसिपल आदरणीय बलबीर ,कोषाध्यक्ष सोम शर्मा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे ।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh