धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के प्रारम्भिक शिक्षा उपनिदेशक कमल किशोर ने नन्हें वैज्ञानिकों की एकदिवसीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर लम्बलू, कुठेड़ा और गर्ल्स स्कूल हमीरपुर के साथ-साथ ब्वाय स्कूल हमीरपुर के छात्रों से बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में छात्रों को अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा को निखारने तथा भविष्य में राष्ट्रोत्थान के लिए श्रेष्ठ संसाधन बनने के लिए प्रेरित किया।
सभी प्रतिभागियों को भोजन करवाने के बाद मुख्यातिथि ने प्रधानाचार्य मुश्ताक मोहम्मत तथा जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम की उपस्थिति में बच्चों को पुरस्कृत किया।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh