कांग्रेस समस्त राज्यों की तरह हिमाचल में भी खो चुकी है अपना वजूद : राकेश ठाकुर

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने बुधवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कांग्रेस के लोग भाजपा को नसीहत देने की बजाय जनता से किए गए चुनावी वायदों को पूरा करें। जिला अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के कुछ लोग आए दिन अपनी राजनीतिक साख बचाने के लिए मीडिया में भाजपा के ऊपर अनाप शनाप बयानबाजी करते रहते हैं, लेकिन कभी भी कांग्रेस सरकार की कोई उपलब्धि नहीं गिना पाते।कांग्रेस देश व राज्यों की तरह हिमाचल में भी अपना वजूद खो चुकी है।

जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की नीतियां हमेशा जनता विरोधी रही हैं। ये झूठे वादों से सत्ता तो हासिल कर लेते हैं, पर हिमाचल प्रदेश में कोई भी विकासात्मक कार्य करवाने में सफल नहीं होते।

उन्होंने कहा कि आज सवाल पूछने का हक जनता का है कि सरकार ने ऐसा कौन सा कार्य धरातल पर किया है, जिसकी उपलब्धि सरकार जनता के समक्ष रख सके। जिला अध्यक्ष ने बयानवीरों से भी पूछा है कि कोई उपलब्धि लेकर तो मीडिया के समक्ष आओ, हमेशा भाजपा को कोसने से जनता गुमराह नहीं होने वाली है। अध्यक्ष ने कहा कि जब-जब डबल इंजन की सरकार प्रदेश और केंद्र में भाजपा की रही है, तब तब प्रदेश में चौमुखी विकास हुआ है।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश और केंद्र की सरकार रहते हुए हमीरपुर का मेडिकल कॉलेज, बिलासपुर में एम्स व हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज, मटौर-शिमला हाईवे प्रोजेक्ट, कीरतपुर-मनाली हाईवे प्रोजेक्ट आदि अनेकों सौगातें हिमाचल प्रदेश के लिए दी हैं।

 

जिला भाजपा अध्यक्ष ने केंद्र सरकार के 2025-26 के बजट की भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग के लिए काफी राहत भरा बजट है जिसमें 12 लाख तक आय पर लोगों को टैक्स नहीं देना होगा। जल जीवन मिशन के तहत भी जो हर घर नल योजना है उसमें भी हिमाचल के लोगों को फायदा होगा। वहीं, कैंसर पीड़ितों के लिए केंद्रीय बजट में प्रावधान किया गया है, जिसमें डे केयर सेंटर बनाए जाएंगे। उसमें भी हिमाचल के लोगों को काफी सुविधा उपलब्ध रहेगी। साथ ही मुद्रा लोन 10 लाख से बढ़कर 20 लाख केंद्र सरकार ने बजट में किया है जिसका लाभ भी देश व हिमाचल के लोगों को मिलेगा। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को तीन लाख से बढ़कर 5 लाख रुपए किया है। हिमाचल के किसानों को भी इसमें लाभ प्राप्त होगा।

राकेश ठाकुर ने कांग्रेस पदाधिकारियों को कोसते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से जनता को गुमराह करने का काम करती रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व में रहे केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लगातार सांसद अनुराग ठाकुर ने ऊना में बल्क ड्रग पार्क का प्रावधान करवाया, कांग्रेस बताए कि पिछले दो वर्षों से प्रदेश सरकार इस पर कितना काम कर पाए हैं।

राकेश ठाकुर ने कहा कि पिछले दो वर्षों में सरकार अपने चहेतो के लिए ही काम कर रही है, जबकि सत्ता हासिल करने के लिए जनता के समक्ष 10 गारंटियां दी गई थी, वे बताए उनकी धरातल पर क्या स्थिति है? राकेश ठाकुर ने कहा कि अब जनता सब जानती है और कांग्रेस के झूठे बहकावे में आने वाली नहीं है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh