स्वामित्व योजना के कार्यक्रम के लिए 27 दिसंबर को हमीरपुर ज़िला मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे अनुराग सिंह ठाकुर: अंकुश दत्त शर्मा

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

 पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद श्री अनुराग सिंह ठाकुर 27 दिसंबर को हमीरपुर ज़िला मुख्यालय पर उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी भाजपा हमीरपुर के पदाधिकारी अंकुश दत्त शर्मा ने साझा की है। भारत सरकार की स्वामित्व योजना के कार्यक्रम जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 राज्यों के 50 हजार गांवों के 58 लाख लोगों को स्वामित्व प्रॉपर्टी कार्ड वितरित करेंगे ।

अनुराग सिंह ठाकुर उस कार्यक्रम का ज़िला मुख्यालय पर प्रतिनिधित्व करेंगे। देश के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को संपत्ति मालिक का अधिकार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2020 को स्वामित्व योजना शुरू की थी जिसका मकसद ड्रोन से जमीन का सर्वे करना और जीआईएस तकनीक के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि का सीमांकन करना है। भूमि के मालिकाना हक सुनिश्चित होने से जमीन विवाद में कमी आने और ग्राम-स्तरीय योजना बनाने में मदद मिलेगी।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh