सरकार की नाकामियों को उजागर करने के लिए भाजपा करेगी धरना प्रदर्शन: राणा

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

सुजानपुर के पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने हमीरपुर में पत्रकार वार्ता कर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला है। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है । प्रदेश के मुखिया अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रहे हैं।

राजेंद्र राणा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने वरिष्ठता को नजर अंदाज़ कर असंवैधानिक तौर पर पदोंउन्नतियां अपने चाहतों को दी हैं। राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अभी तक की स्पष्ट नहीं किया कि ज्ञानचंद ज्ञानू के साथ उनके क्या संबंध है। और फाइव स्टार में क्यों रुकते हैं।

प्रदेश सरकार के 2 साल की कार्यकाल के जश्न पर सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को अफसोस दिवस मनाना चाहिए ना की जश्न । उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश भर में हर एक जिला मुख्यालय में सरकार की नाकामियों को दर्शाते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे। लोगों तक सरकार की जन विरोधी नीतियों को पहुंचाया जाएगा।

कांग्रेस विधायक सुरेश कुमार के वुड विला मामले पर पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए राजेंद्र राणा ने कहा कि यह 2008 का मामला है और उसे समय की सरकार में इसकी जांच की गई थी जिसमें उन्हें क्लीन चिट मिली थी उन्होंने कहा कि अगर विधायक को लगता है कि इस मामले में कुछ है तो सरकार उनकी है वह जांच करवा ले उन्होंने कहा कि वैसे भी सरकार झूठे मुकदमे बना रही है एक और सही।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh