धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
महिला एवं बाल विकास विभाग की ‘मिशन शक्ति’ योजना के तहत आरंभ किए गए 100 दिन के विशेष अभियान के दौरान जिले भर में महिलाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं पर आधारित जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मंगलवार को हमीरपुर के निकटवर्ती गांव सियूहणी में भी ‘एक बूटा बेटी के नाम’ अभियान के तहत गांव की दो कन्याओं मानवी और गौरांशी के नाम पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने लीची और संतरे के पौधे रोपे। उन्होंने कहा कि ‘एक बूटा बेटी के नाम’ अभियान के दौरान रोपे गए पौधे जहां नन्हीं कन्याओं और उनके माता-पिता के लिए स्मरणीय रहेंगे, वहीं हिमाचल प्रदेश के हरित आवरण को बढ़ाने तथा पर्यावरण के संरक्षण में भी मददगार साबित होंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि हमें लड़का-लड़की में कोई भी भेदभाव नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज के युग में लड़कियां हर क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं हैं। इन्होंने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान किए जाने चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान मिशन शक्ति की जिला समन्वयक कल्पना ठाकुर, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ नीतू राठौर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और स्थानीय महिलाएं भी उपस्थित थी।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh