यूथ कांग्रेस की नई कार्यकारिणी की चुनावी प्रक्रिया आरंभ : तोमर

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

युवा कांग्रेस ने प्रदेश में ब्लॉक से लेकर प्रदेश तक की कार्यकारिणी को भंग कर चुनावी प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके चलते अब युवा कांग्रेस का नया ढांचा तैयार होगा। इस बात की जानकारी हमीरपुर में पत्रकार वार्ता युवा कांग्रेस के हमीरपुर जोन के प्रभारी दलीप सिंह तोमर ने दी। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस की सारी कार्यकारिणी पूरी तरह से भंग कर दी है और अब नई कार्यकारिणी की चुनावी प्रक्रिया आरंभ कर दी है।

 

ब्लॉक, विधानसभा, जिला और प्रदेश सहित 6 स्तर की कार्यकारिणी का चुनाव करवाया जा रहा है जिसमें अध्यक्ष और महासचिव के लिए यह चुनावी पेटर्न अपनाया जा रहा है। उसके बाद अलग-अलग स्तर पर अध्यक्ष और महासचिव अपनी-अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करेगा। लिहाजा इसके लिए 5 अगस्त से नोमिनेशन प्रक्रिया आरंभ कर दी है जो 15 अगस्त तक चलेगी और उसके बाद सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा है। युवा कांग्रेस के 18 से 35 वर्ष के युवाओं को सदस्य बनाया जाएगा और ब्लॉक से लेकर राज्य स्तर की कार्यकारिणी के लिए एक सदस्य 6 मतदान कर सकेगा। इस मौके पर उनके साथ रिशु धीमान , अभिषेक पठानिया, दिनेश कुमार,रजत मेहरा, अश्वनी कुमार, शामा मौजूद रहे ।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh