धर्मपुर एक्सप्रेस। टौणी देवी
तहसील कल्याण अधिकारी राकेश पुरी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने ग्रामीणों के कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं । उनका लाभ उठाने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए । कल्याण विभाग इसके लिए निरंतर जागरूकता शिविर आयोजित करता है । इसी क्रम में मंगलवार को विकासखंड टौणी देवी के मुख्यालय की पंचायत बारीं में नागरिक अधिकार अधिनियम के तहत अनुसूचित जनजाति पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया ।
इस दौरान तहसील कल्याण अधिकारी ने बताया कि विभाग ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन योजना, विधवा एकल नारी पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, कुष्ठ रोगी पुर्नवास भत्ता, किन्नर पेंशन योजना, अंतरजातीय विवाह पुरस्कार योजना, स्वर्ण जयंती आश्रय योजना, कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना, अनुवर्ती कार्यक्रम योजना, विकलांग छात्रवृत्ति योजना के साथ ही कई अन्य कार्यक्रम शुरू किए हैं। इसके लिए पात्र लोगों को इसका लाभ प्रदान किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि ऐसा कोई पात्र व्यक्ति हो तो वह विभाग योजनाओं का लाभ उठा सकता है । उन्होंने विभाग की अन्य योजनाओं का भी विस्तार से वर्णन किया उन्होंने कहा कि कल्याण विभाग निरंतर लोगों के कल्याण के लिए कार्य कर रहा है और इसी दिशा में आगे भी प्रयास किए जाएंगे। जिला न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश जसवाल ने विस्तार से अनुसूचित जाति जनजाति एवं नागरिक अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955 के बारे में विस्तृत जानकारी दी।उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से आपके नागरिकता के हितों की रक्षा होती है। छुआछूत के आधार पर किसी तरह की रोक-टोक लगाने वालों को सजा दी जा सकती है। आप किसी भी जाति के हैं तो आप किसी भी मंदिर में जा सकते हैं । धार्मिक स्थल पर पूजा अर्चना कर सकते हैं।किसी भी पवित्र स्थल नदी झील में स्नान कर सकते हैं। इसके साथ ही दुकानों, मेलों, सिनेमाघरों, धर्मशालाओं में बिना किसी रोक टोक के जा सकते हैं। उन्होंने अधिनियम के तहत आने वाले अन्य अधिकारों की प्रति भी लोगों को जागरूक किया।
पुलिस चौकी टौणी देवी के प्रभारी यशबिंदर सिंह ने नागरिक सुरक्षा अधिनियम के तहत पुलिस द्वारा दी जाने वाली सहायता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इसके लिए उनकी सहायता ले सकते हैं । इसके साथ ही उन्होंने नशे की बढ़ रही प्रवृत्ति के ऊपर चिंता जताई तथा इसमें पुलिस का सहयोग करने का आग्रह किया। जिससे नशा के कारोबार में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके। इस दौरान बारीं पंचायत के प्रधान रविंद्र ठाकुर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा यहां पर जागरूकता शिविर आयोजित करने के लिए आभार जताया । उन्होंने कहा कि पंचायत लोगों के कल्याण के लिए निरंतर कृत संकल्प है और पात्र लोगों को सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है तथा आगे इस दिशा में प्रयास किए जाएंगे।
कार्यक्रम में तहसील कल्याण विभाग के दिनेश कुमार के साथ ही वार्ड सदस्य पूनम कुमारी, राजकुमारी, सोनू कुमारी, नरेश परमार, अंजना कुमारी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh