धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर के अध्यक्ष देशराज शर्मा महामंत्री राकेश ठाकुर अजय रिंटू व मंडलों के अध्यक्ष अशोक ठाकुर, आदर्श कांत, यशवीर पटियाल, विक्रम ठाकुर, ने संयुक्त प्रेस व्यक्ति जारी करते हुए कहा कि हमीरपुर में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत ग्रामीण सड़कों का कार्य प्रगति पर है और इसमें पूर्व में रहे केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पांचवीं बार के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के प्रयासों एवं अनुमोदन से केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की स्वीकृति से चलाए जा रहे हैं। इसमें ग्रामीण सड़कों की देखरेख के लिए लगभग 176 करोड़ केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए हैं।
भाजपा पदाधिकारीयों ने कहा कि यह चरण तीन के तहत इन सड़कों का काम हो रहा है और इन सड़कों को बहुत ही आधुनिक तरीके से बनाया जा रहा है ताकि वर्षों तक यह सड़कें सुरक्षित रहें और कई वर्षों तक इनको मुरम्मत करने की जरूरत न पड़े। वहीं भाजपा नेताओं ने भोरंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक वह कांग्रेस के लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले तथ्यों की जानकारी प्राप्त करें और झूठी बाह-बाही के लिए श्रेय प्राप्त न करें। एवं जनता को गुमराह ना करें।
भाजपा नेताओं ने अनुराग ठाकुर के इस अथक प्रयासों एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया है।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh