पहली बार गांव में एचआरटीसी की बस पहुंचने पर चहके छत्रैलवासी 

धर्मपुर एक्सप्रेस। टौणी देवी

टौणी देवी से छत्रैल गांव तक पहली बार एचआरटीसी की बस पहुंची और इसे देखकर सभी चहक उठे । लोगों ने मिठाइयां बांटी तथा महिलाओं ने स्वागत गीत गाए। सभी के लिए यह किसी दिवाली से कम नहीं था। टौणी देवी से छत्रैल गांव के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के कार्यकाल में सड़क का निर्माण किया गया था तथा कुछ रूकावटों के चलते यह अभी तक पास नहीं हो पाया था। जिसके कारण ग्रामीणों और लोक निर्माण विभाग को दिक्कत हो रही थी। लेकिन शनिवार को इस रूट पर सरकारी बस पहुंची और इस रोड पास कर दिया गया। एसडीएम ने सड़क को मापदंडों के अनुसार सही पाया। जिससे बरसों बाद सड़क अब बड़े वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया है। जिससे अब लोगों को बेहतर सुविधा मिल पाएगी। शनिवार को एसडीएम हमीरपुर मनीष सोनी ने पहुंचकर टौणी देवी से छत्रैल तक सरकारी बस की पहली सीट पर बैठकर सड़क का मुआयना किया तथा इसे अपनी हरी झंडी प्रदान की। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को इसके लिए बधाई दी।

इस दौरान स्थानीय बारीं पंचायत प्रधान रविंद्र ठाकुर ने अतिथियों का स्वागत किया तथा इसके लिए सभी का आभार जताया। काफी वर्षों बाद सड़क को प्रशासनिक स्वीकृति मिल पाई है । अब वाहनों की आवाजाही बेहतर तरीके से हो पाएगी। उन्होंने इसके लिए एसडीएम और लोक निर्माण विभाग का आभार जताया है।

इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता देवराज भाटिया के साथ ही सहायक अभियंता किशोरी लाल व कनिष्ठ अभियंता भागीरथ सहित अन्य लोग मौजूद रहे। ग्रामीणों ने रोड पर पहली बार एचआरटीसी की बस आने पर अधिकारियों का धन्यवाद किया है। जिससे इसे स्वीकृति में पाई है। रास्ते में भी लोगों ने मिठाईयां बांटी और शीतल पेय पिलाया।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh