धर्मपुर एक्सप्रेस। सुजानपुर
सुजानपुर से कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रणजीत सिंह राणा के पक्ष में काँगड़ा कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन कुलदीप सिंह पठानिया ने मंगलवार को सुजानपुर क्षेत्र के ठाना, कोट, कराह, स्वाहलवा, पटनोंण सहित 2 दर्जन नुक्कड़ सभाएं की। इस दौरान कांग्रेस को लोगों का अपार समर्थन मिल रहा है। कुलदीप पठानिया ने कहा कि सुजानपुर की जनता बार बार झाँसे में आने बाली नहीं उन्होंने कहा कि सुजानपुर की जनता मुख्यमंत्री को धोखा देने वाले को कभी माफ नही करेगी। उन्होंने कहा कि जो बिकाऊ होगा वे जनता का कभी नही हो सकता है। इसलिए सुजानपुर की जनता बिकाऊ को नही कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रणजीत सिंह राणा को वोट देगी।वही सुजानपुर ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र वर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी कैप्टन रणजीत सिंह राणा के कवरिंग कैंडिडेट के रूप में अपना नामांकन दर्ज करवाया।
वहीं कैप्टन रणजीत सिंह राणा ने कहा कि सुजानपुर की जनता आम परिवार से निकले ईमानदार मुख्यमंत्री के लिए अपना वोट करेगी और कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करेगी।इस दौरान टौणीदेवी सेक्टर इंचार्ज सुरेश कुमार,पूर्व ज़िला अध्यक्ष नरेश ठाकुर, पोल्यूशन डिपार्टमेंट के डारेक्टर अरुण ठाकुर,मीडिया संयोजक विवेक कटोच, पुर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजेश ठाकुर कोट पंचायत के प्रधान गुलशन कुमार, नाडसी उप प्रधान मुकेश, उप प्रधान सीमा देवी,रिटायर्ड प्रिंसिपल बलबीर सिंह, जितेंद्र कुमार व मुकेश कुमार कई महिला मंडलों के प्रधानो सहित काई गणमान्य मौजूद रहे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh