युवा कांग्रेस ने मोदी और नड्डा को मेनिफेस्टो की प्रतियां पोस्ट कर भेजी

धर्मपुर एक्सप्रेस। सुजानपुर

सुजानपुर युवा कांग्रेस ने आज सुजानपुर शहरी अध्यक्ष सन्नी ठाकुर (शन्नू) की अगुवाई में नरेंद्र मोदी के विरोध में नारेबाजी प्रदर्शन किया I इस दौरान नरेंद्र मोदी को युवा कांग्रेस ने कांग्रेस मेनिफेस्टो की प्रतियां पोस्ट कर भेजी I मोदी के उस चुनावी बयान जिसमें उन्होंने देश की सम्पत्ति पर एक विशेष समुदाय की जागीर को कांग्रेस से जोड़ा, उस के खिलाफ प्रदर्शन किया I इस दौरान सुजानपुर विधानसभा चुनाव प्रभारी केवल शर्मा, युवा कांग्रेस मिडिया विभाग के चेयरमेन डॉ चंदन राणा, सचिन ठाकुर, अनिल मनकोटिया, रितेश ठाकुर, विकास राणा, संजय वर्मा, विवेक राणा, एन.एस.यु.आई महासचिव टोनी ठाकुर, दिवस ठाकुर, अनीश रोशन, सुमित ठाकुर आदि युवा मौजूद रहे I

डॉ चन्दन राणा ने कहा कि चुनाव आते ही नरेंद्र मोदी देश की अखंडता और एकता को तोड़ने वाली बयानबाज़ी करना शुरू कर देते हैं I आज युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा के घर कांग्रेस के लोकसभा चुनाव 2024 की मेनिफेस्टो की प्रतियाँ पोस्ट की I उनसे आग्रह किया है कि इन मेनिफेस्टो की प्रतियों को एक बार नहीं बार बार पढ़ें, और ये जान लें कि कांग्रेस पार्टी देश की अखंडता को संजो कर रखने के लिए हर वर्ग हर के समान विकास के लिए वचनबद्ध है I

 

 

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh