विधायक त्रिलोक जमवाल की अध्यक्षता में हुई भाजपा मंडल बड़सर की बैठक

धर्मपुर एक्सप्रेस। बड़सर

भारतीय जनता पार्टी मण्डल बड़सर की बैठक विधायक त्रिलोक जबांल की अध्यक्षता में हुई । जिसमें आगामी चुनाव की रणनीति तय की गई साथ में बड़सर भाजपा मंडल के पदाधिकारी को दायित्व बांटा गया । जिला अध्यक्ष  देशराज शर्मा ने बताया कि ने बताया कि आगामी लोकसभा और विधानसभा के उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भारी से भारी मतों से लीड दिलवाएंगे साथ में बड़सर के विधानसभा के प्रत्याशी इंद्र दत्त लखनपाल को भी विजय बनाएंगे । इसके बाद इसके बाद इंद्र दत्त लखनपाल ने पदाधिकारी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में वर्तमान सरकार का खजाना खाली है और बिना बजट के ही घोषणाएं की हैं जो की पूरी नहीं होगी। और जिस तरह की इन नाइंसाफी बड़सर विधानसभा के लोगों से की जा रही है उसका भी जनता आगामी चुनाव में जवाब देगी । चुनाव का समय है और बिझडी ब्लॉक में ही विकासखंड अधिकारी समेत तमाम आधा दर्जन से भी ज्यादा पोस्ट है खाली पड़ी हुई है।

पूर्व विधायक कमलेश कुमारी, पूर्व विधायक बलदेव शर्मा , मण्डल अध्यक्ष यशवीर पटयाल , प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर एवम भाजपा बड़सर मंडल के पदाधिकारी, सदस्य मौजूद रहे जिसमें आगामी चुनावों की कार्यप्रणाली तय की गई। यह जानकारी मीडिया प्रभरी विकास पटियाल द्वारा दी गई।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh