भाजपा ने सुजानपुर में महिला हितैषी होने का रचा ढोंग:राजेन्द्र वर्मा

धर्मपुर एक्सप्रेस। सुजानपुर 

सुजानपुर ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा ने जारी एक बयान में कहा है कि सुजानपुर चौगान मैदान में आज भारतीय जनता पार्टी द्वारा महिला सम्मेलन आयोजित कर महिलाओं का हितैषी होने का झूठा ढोंग ज़रूर रचा गया लेकिन महिलाओं ने बहुत ही कम उपस्थिति दर्शाकर चुनावी माहौल में अपने मंसूबे व्यक्त कर दिए है।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चुनावी गारंटियों में महत्वपूर्ण एक गारंटी को पूर्ण कर इन्दिरा गाँधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना के तहत पन्द्रह सौ रुपये हर पात्र महिला को देने की शुरुआत की ही थी कि भाजपा चुनावी समर में काँप उठी और झूठे आरोप लगाकर चुनाव आयोग से इस योजना का सरेआम विरोध किया। फ़ार्म भरने का काम बन्द ज़रूर हुआ मगर कांग्रेस पार्टी के तथ्यों से अवगत होने पर चुनाव आयोग की फ़ॉर्म भरने की फिर से अनुमति महिला विरोधियों के मुँह पर तमाचा बनी। यहाँ के पूर्व विधायक पहले ही टेंट, दरियां व गिलास बांटकर महिला मंडलों को बरगलाने की भूमिका निभाते रहे हैं , आज उनके पास जयराम ठाकुर के महिला विरोधी क़दम का क्या जवाब है ?

कभी पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को पानी पी पीकर कोसने वाले आज धूमल व अनुराग के जयकारे लगा रहे हैं । धूमल परिवार के हितैषी राणा की बेहुदगी को कैसे भूल पाएँगे ?

राणा किस वेइंसाफ़ी की बात कर रहे हैं ? वेइंसाफ़ी तो उन्होने की थी, सुजानपुर के मतदाताओं से, जिन्होंने उन्हें कांग्रेस के नाम पर पाँच साल के लिए जनादेश दिया था। जिसका उन्होंने भारी अपमान किया है । पहले भी वो सुजानपुर की जनता के जनादेश का अपमान करने का नतीजा एक साथ परिवार की दो पराजयों के रूप में भुगत चुके हैं। उनके नाम हमीरपुर के एक मुख्यमंत्री को नीचा दिखाने का तमग़ा तो है ही मगर दूसरे मुख्यमंत्री को हटाने की उनकी मुहिम को लेकर सुजानपुर की जनता उन्हें कभी माफ़ नहीं करेगी।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh