स्वच्छता को ठेंगा दिखा रहे उपायुक्त कार्यालय के पीछे लगे कूड़े के ढेर

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

हमीरपुर शहर में स्वच्छता को लेकर बड़े-बड़े दावे जिला प्रशासन व नगर परिषद द्वारा किए जाते हैं लेकिन जिला मुख्यालय के उपायुक्त कार्यालय के पीछे ही कई महीनो से कूड़े के ढेर लगे हुए हैं जहां पर आवारा पशुओं द्वारा मुंह मारा जा रहा है वह कई तरह की बीमारियों को भी न्यौता दिया जा रहा है। एक तरफ डीसी कार्यालय है तो दूसरी तरफ अन्य विभागों के कार्यालय भी वहां पर मौजूद हैं लेकिन किसी ने भी वहां पड़े कूड़े के ढेर को उठाने की जहमत नहीं उठाई। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार नगर परिषद को इस समस्या के बारे में बताया गया लेकिन आज दिन तक कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। उन्होंने कहा कि यहां से गुजरना दुश्वार हो जाता है। जिला प्रशासन के कार्यालय के साथ-साथ वहां पर कई घर भी हैं जहां पर लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना भी इस कूड़े के ढेर से निकलने वाली बदबू से दुश्वार हो जाता है।

 

स्थानीय निवासी निशांत ने बताया कि तीन-चार महीने से यह कूड़ा ऐसे ही यहां पर पड़ा हुआ है कई बार नगर परिषद के कर्मचारियों को इस बारे में शिकायत भी की गई लेकिन आज दिन तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस कूड़े को यहां से उठाया जाए और स्वच्छता का ध्यान रखा जाए।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh