धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
अजय शर्मा को कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) हमीरपुर का अध्यक्ष चुना गया है। बुधवार को उपायुक्त हेमराज बैरवा की अध्यक्षता में हुई एपीएमसी के नए मनोनीत गैर सरकारी और सरकारी सदस्यों की बैठक में अजय शर्मा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुन लिया गया।
इस अवसर पर एडीसी मनेश यादव, उद्यान विभाग के उपनिदेशक एवं एपीएमसी के सरकारी सदस्य डॉ. राजेश्वर परमार, पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ. देवेंद्र कतना, एपीएमसी की सचिव अरुणा कुमारी, गैर सरकारी सदस्य विजय बन्याल, नीलम ठाकुर, संतोष कुमार, सुनील कुमार, रमेश चंद, सिकंदर कुमार, केवल शर्मा, दीप चंद और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh