19 फरवरी को बाबा बालक नाथ मंदिर में बरसी मेले का आयोजन

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

उत्तरी भारत की सुप्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर के महंत निवास में समाधिलीन महंत श्री 1008 शिव गिरी जी महाराज की 20वीं बरसी के उपलक्ष पर बरसी मेले का आयोजन 19 फरवरी को होने जा रहा है जिसको लेकर मंदिर न्याय द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बरसी मेले में विशाल चौकी व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। जिसमें पंजाब के कई मशहूर गायको द्वारा बरसी मेले में बाबा बालक नाथ के भजनों का गुणगान किया जाएगा।

 

बाबा बालक नाथ मंदिर के श्री श्री 1008 महंत राजेंद्र गिरी जी महाराज ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी बरसी मेला धूमधाम के साथ मनाया जाएगा । जिसमें हिमाचल ही नहीं अपितु अन्य राज्यों व विदेशों से भी लोग हजारों की संख्या में मंदिर में पहुंचते हैं । उन्होंने कहा कि बरसी मेले को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है । वहीं श्रद्धालुओं के रहने व खाने-पीने का भी इंतजाम किया गया है। उन्होंने कहा कि बाबा बालक नाथ की महिमा का गुणगान पंजाब के मशहूर के गायक करेंगे। उन्होंने सभी भक्तों से बरसी मेले में भाग लेने की अपील भी की है।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh