हमीरपुर में चांद और सूरज -दिन रात भी अनुराग ठाकुर ही करवाते है: कांग्रेस

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर 

हमीरपुर जिला भाजपा के तिलमिलाए छुटभैया नेताओं के अनुसार जिला में चांद और सूरज भी अनुराग ठाकुर और प्रेम कुमार धूमल के कारण ही निकल रहे है। इनके आने से पहले हमीरपुर जिला अंधकार में डूबा हुआ था। अनुराग ठाकुर के उपर जरा सी बात कर देने से भाजपा के ये नेता इस तरह से बौखला जाते है जैसे की उन्हें सचाई नामक बिच्छु ने डंक मार दिया हो । अपनी बौखलाहट में यह लोग शब्दों की मर्यादा भूल जाते हैं। लेकिन अब ये जिस लहजे में बात रखेंगे, उन्हें उसी लहजे में जवाब मिलेगा। यह बात कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुमन भारती ने कही।

 

उन्होंने कहा कि अभी तो हमने केवल पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की नाकामियों पर छोटा सा प्रकाश डाला था , लेकिन भाजपाई ऐसे तिलमिला उठे जैसे सांप की पूंछ पर पांव रख दिया हो। किसी भी लोकतंत्र में चुने हुए प्रतिनिधियों की नाकामियों को उजागर करना विपक्ष का काम होता है। लेकिन भाजपाई अपने नेताओं को छूईमुई की तरह समझते हैं जिन पर कोई उंगली नहीं उठा सकता। मुख्यमंत्री रहते हुए हमीरपुर जिला के लिए पूर्व मुख्यमंत्री क्या विकास नहीं करवा पाए , केंद्रीय मंत्री रहते हुए अनुराग ठाकुर क्या विकास नहीं करवा पाए , यह उजागर करना हमारा काम है तथा आने वाले समय में और अधिक ताकत से इसको उठाया जाएगा, इसमें किसी प्रकार से किसी भाजपा नेता को बख्शा नहीं जाएगा। मर्यादा में अगर भाजपाई रहे तो कांग्रेस भी मर्यादा नहीं छोडेगी।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh