धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
जिला उद्यान विभाग हमीरपुर द्वारा बागवानो को सर्द ऋतु में उपलब्ध करवाने वाले पौधे तैयार हो गए हैं । इस बार विभाग के पास विभाग के पास 12 से 15 हजार पौधे उपलब्ध करवाने की मांग आई है। इन पौधों में सेब, आडू, पलम आदि फलदार पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके साथ ही जिला में पहली बार तैयार किए गए जापानी फल के पौधे भी बागवानों को उपलब्ध करवाए जा रहे हैं । यह पौधे सरकारी रेट पर दिए जाएंगे। विभाग द्वारा दिसंबर माह तक बागवानों को पौधे उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा गया है।
उद्यान विभाग उपनिदेशक राजेश्वर परमार ने बताया कि शरद ऋतु शुरू होते ही बागवानों को पौधे दिए जाते हैं। इसी के तहत इस बार भी बागवानों को 12 से 15 हजार पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह पौधे सरकारी रेट पर सरकारी केंद्रों से बागवान ले सकते हैं। साथ ही उन्होंने बागवानों से अपील की है कि फलदार पौधे उद्यान विभाग के केंद्रों से ही लें। उन्होंने कहा कि जैसे ही पौधे वितरण करने का समय आता है तो अनाधिकृत लोग पौधों को बेचना शुरू कर देते हैं। ऐसे लोगों से पौधे ना खरीदने की अपील की गई है । उन्होंने बताया कि जिला में पहली बार जापानी फल के पौधे भी बागवानों को उपलब्ध करवाए जाएंगे। यह पौधे जिला के चार नर्सरींयों में तैयार किए गए हैं। विभाग के पास लगभग 5000 के करीब जापानी पौधे उपलब्ध हैं जो भी किसान जो पानी पौधे लेना चाहते हैं उन्हें यह पौधे उपलब्ध करवाए जाएंगे।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh