बाल विज्ञान सम्मेलन उपमंडल बड़सर में हुआ संपन्न

धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर

 

तीन दिवसीय बाल विज्ञान सम्मेलन उप मंडल बड़सर में बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। विज्ञान प्रश्नोत्तरी में सीनियर सेकेंडरी वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गारली की तनिषा व रितिका ने प्रथम, सेवन स्टार पब्लिक स्कूल की कृतिका व हार्दिक ने द्वितीय तथा किड बड्स पब्लिक स्कूल बिझड़ी की रंजना व अक्षित ने तृतीय स्थान हासिल किया। सीनियर वर्ग अर्बन मे लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल मैहरे के अमितेश व स्वास्तिक ने प्रथम , ब्राइट सन पब्लिक स्कूल मैहरे की अंशिका व वंश द्वितीय तथा न्यू ब्राइट सन पब्लिक स्कूल मैहरे ने तृतीय स्थान हासिल किया।

सीनियर वर्ग रूरल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैली जजरी की प्रियंका व कशिश ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बड़सर की रिधिमा व वरुण ने द्वितीय तथा एएनएम की अंजलि व वंशिका ने तृतीय स्थान हासिल किया।
जूनियर अर्बन वर्ग में लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल मैहरे के प्रत्युष व आदित्य ने प्रथम, ब्राइट सन पब्लिक स्कूल मैहरे की नंदनी व धृति ने द्वितीय तथा एनबीएसएम मैहरे की गुंजन व आर्य ने तृतीय स्थान हासिल किया। जूनियर रूरल वर्ग में सेवन स्टार पब्लिक स्कूल बणी की ऋषिका व दिव्यांगी ने प्रथम, एएनएम पब्लिक स्कूल की श्वेता व गोरांश ने द्वितीय तथा हिम गुरुकुल पब्लिक स्कूल भालत की नंदनी व अपराजिता ने तृतीय स्थान हासिल किया। साइंस एक्टिविटी कॉर्नर के सीनियर सेकेंडरी वर्ग के बेस्ट थ्री में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गारली की श्वेता, किड बर्ड्स पब्लिक स्कूल बिझडी की शिवाली तथा हिम गुरुकुल पब्लिक स्कूल भालत के शिवांशु शामिल रहे।

सीनियर वर्ग के बेस्ट थ्री में लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल मैहरे के शिवांश, सेवन स्टार पब्लिक स्कूल बणी की भावना तथा हिम गुरुकुल पब्लिक स्कूल भालत के शिवांकित शामिल रहे। जूनियर वर्ग में बेस्ट थ्री में सेवन स्टार पब्लिक स्कूल बणी के योशित, एसवीएमएच पब्लिक स्कूल की अक्षिता तथा पीपीएस बनी की अदिति शामिल रहे।
मैथमेटिक्स ओलिंपियाड के सीनियर सेकेंडरी के बेस्ट थ्री में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ग्यारा ग्रां के शिवम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जौडेअंब की शगुन तथा हिम गुरुकुल पब्लिक स्कूल भालत के निखिल शामिल रहे।
सीनियर वर्ग के बेस्ट थ्री में लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल मैहरे के तनिश, नवभारत पब्लिक स्कूल बिझड़ी के रोहित तथा हम गुरुकुल पब्लिक स्कूल भालत की वृंदा शामिल रहे। मैथमेटिक्स ओलिंपियाड के जूनियर वर्ग में बेस्ट थ्री में पीपीएस बणी के कार्तिक, लिटल एंजेल पब्लिक स्कूल मैहरे के पियूष तथा एनपीएस पब्लिक स्कूल बिहडू की रिधिमा शामिल रहे।

साइंस इनोवेटिव मॉडल के बेस्ट थ्री में पीपीएस बणी की काजल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिझड़ी के आदर्श तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुलेहडा के पंकज शामिल रहे। इस सम्मेलन के समापन समारोह में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डी पी अग्निहोत्री ने शिरकत की तथा बच्चों को इसी तरह लगन से पढ़ने की शुभकामनाएं देकर सभी बच्चों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज के नन्हे वैज्ञानिक आने वाले भविष्य में बड़े वैज्ञानिक उभर कर देश व प्रदेश का नाम ऊंचा करेंगे क्योंकि यही बच्चे देश का भविष्य है जो आगे चलकर देश की उन्नति में अपना योगदान देंगे। जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम व हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ के अध्यक्ष विकेश कौशल ने इस विज्ञान मेले के सफल समापन के लिए सभी विज्ञान अध्यापकों व बच्चों को बधाई दी ।

Dharampur Express
Author: Dharampur Express

Himachal Pradesh