धर्मपुर एक्सप्रेस। हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश में 107 नए रूट प्राइवेट सेक्टर को जारी होंगे। इन्हें आईडेंटिफाई किया जा रहा है। यह बात प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने यहां पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा कार्यकाल के दौरान जमकर सरकारी खजाने से पैसा लूटाया गया । अमृत महोत्सव के नाम पर 700 करोड़ खर्च कर दिया गया । इन्वेस्टर मीट में तंबू लगाने के ही करोड़ों खर्च कर दिए गए और जनमंच में तो भाजपा कार्यकाल में हद ही हो गई। 7 करोड़ की रोटियां का ही खर्च बना दिया गया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा में केंद्र सरकार से राहत पैकेज के लिए प्रस्ताव पास कर रहे थे तो जयराम ठाकुर के नेतृत्व में उनका समर्थन ही नहीं मिला । जनता ने यह सब देख लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानते हैं लेकिन वह यहां की जनता जो आपदा से प्रभावित हुई है उन्हें मरहम लगाने ही नहीं आए।
पंजाब का छोटा भाई हिमाचल है। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन प्रोजेक्ट में पंजाब की नियत में खोट है वहां के मुख्यमंत्री को चाहिए कि अपने छोटे भाई हिमाचल को जो प्रॉपर्टी ली गई थी उसे वापस कर दे। धर्मशाला में खालिस्तान के जो नारे लगाए गए हैं वह बहुत ही गलत काम है । यह शांतिप्रिय प्रदेश है पहले भी इस तरह के प्रयास हुए हैं और उन्हें पकड़ा गया था। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि रेत बजरी के बिना मकान नहीं बनाई जा सकते लेकिन जब मामला शांत हो जाएगा तो क्रेशर खोलने को लेकर भी सोचा जाएगा।
Author: Dharampur Express
Himachal Pradesh